श्रृंगी ऋषि शिक्षा प्रसार एवं समाज सुधार समिति संजय कोलोनी भीलवाडा
दिनांक: 01/03/2025
-: सूचना:-
समिति के सभी सम्बन्धित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि श्रृंगी ऋषि शिक्षा प्रसार एवं समाज सुधार समिति संजय कोलोनी भीलवाडा के चुनाव दिनांक 16 मार्च 2025 को होंगे, जिसमें दिनांक 09 मार्च 2025 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मनोनय प्रस्तुत किये जा सकेगें । दोपहर 01.00 बजे से 02.00 बजे तक जांच तथा 02.00 बजे से 05.00 बजे तक नाम वापसी एवं 05.00 बजे बाद योग्य प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जायेगी। यदि आवश्यक हुआ तो दिनांक 16 मार्च 2025 को प्रातः 08.00 बजे से 04.00 बजे तक मतदान एवं 05.00 बजे से मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जायेगी ।
निर्वाचन के लिये सम्बद्ध नियम और निर्देशो की जानकारी दे दी गई है फिर भी सम्बन्धित सदस्यों को जानकारी हेतु पुनः सूचनार्थ प्रसारित किया जाता है l
1. चुनाव में भाग लेने हेतु अध्यक्ष के लिये 11000/- मंत्री, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये 5100/- रू एवं अन्य पदो हेतु 2100/ आवेदन शुल्क के रूप में समिति मे जमा कराकर रसीद आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करनी होंगी। यह जमा करायी गयी राशि वापसी योग्य नही (Non Refundable) होंगी ।
2. आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो संलग्न करने होंगे ।
3. अन्य शर्ते समिति संविधान / विधान नियमावली व अन्य जारी किये गये निर्देशो के अनुसार होंगे।
4. चुनाव में दिनांक 16 मार्च 2023 को विद्यमान वेध सदस्य ही भाग ले सकेंगे, जो निर्वाचन के लिए अन्य अहर्ताएँ रखते हो ।
5. पद जिसका चुनाव होना है अध्यक्ष-01, उपाध्यक्ष-01, मंत्री-01, कोषाध्यक्ष-01 एवं सदस्य कार्यकारिणी 11
6. चुनाव के लिये आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में विहित शुल्क व अन्य दस्तावेज सहित आवेदक स्वंय को प्रस्तुत करने होंगे ।
7. यदि किसी सदस्य में समिति की राशि बकाया हो तो वें चुनाव प्रक्रिया में भाग नही ले सकेंगे ।
8. निर्वाचन के दोनो दिनों समिति परिसर में सदस्य या आमंत्रित व्यक्ति ही प्रवेश ले सकेंगे एवं आवश्यकता होने पर पहचान पत्र बताना होगा।
(श्यामलाल सांगावत)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी