प्रयागराज में सदी के महाकुंभ के सफल आयोजन पर श्री रामचन्द्र मठ त्रिवेणी संगम के मठाधीश श्री श्री 1008 राहुलदास जी महाराज ने संगम मठ लंगर हौज़ भाग्यनगर हैदराबाद पर भंडारा/प्रसादी का आयोजन किया, सिखवाल प्रगति समाज एवँ विभिन्न संस्थाओं द्वारा महाराज श्री का शाल, छायाचित्र एवँ पुष्पाहार द्वारा बहुमान किया गया, कार्यक्रम में रामदेव नागला, सुरेश उपाध्याय जैतारण, विष्णुगोपाल तिवारी, मुरलीधर तिवारी, अर्जुन लीलरिया व्यास, विनोद तिवारी, लक्ष्मी नारायण ओझा, रूपचंद जोशी, जगदीश प्रसाद उपाध्याय बिकावत, राजेश व्यास, महेश तिवारी, सुरेश कुमार व्यास “जानम” एवँ भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे, महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद पाकर धर्म लाभ लिया…!