Friday, August 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_imgspot_imgspot_img

Related Posts

रतलाम सिखवाल समाज की जल सेवा 31 मार्च से…,

NEWS: सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा विगत 28 वर्षों से जल ही जीवन के सूत्र पर ग्रीष्मकालीन सत्र में चार माह के लिए रतलाम रेल्वे स्टेशन पर नि:स्वार्थ भाव से जल सेवा का पूनित कार्य किया जाता रहा हैं, इस वर्ष का ग्रीष्मकालीन चलित ट्राली सत्र का शुभारम्भ चैत्र नवरात्री के शुभारम्भ पर 31 मार्च 2025 सांय 4 बजे रेलवे DRM महोदय श्री अश्वनी कुमार, Sr.DCM  दीदी श्रीमती हीना केवलरामानी तथा रतलाम नगर निगम महापौर श्री प्रहलाद जी पटेल के करकमलों द्वारा होगा, श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज रतलाम सभी स्वजातीय बंधुओ, माताओं-बहनों युवा साथियों को सादर आमंत्रित करता हैं…!

निवेदक: श्री सिखवाल ब्राहमण समाज (रतलाम)

पिछले वर्ष सिखवाल समाचार परिवार ने स्वयं रतलाम सिखवाल समाज की इस जल सेवा को देखा हैं, जल सेवकों से हुई चर्चा पर प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेवा सिखवाल समाज के बंधू अपनी सुविधानुसार समय निकाल कर मानव मात्र की शीतल जल सेवा करते हैं, और यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क दी जाती हैं, सिखवाल समाचार परिवार सिखवाल समाज रतलाम द्वारा इस शीतल जल सेवा करने वाले सभी युवा साथियों समाज-बंधुओं का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हैं, भामषाओं का कोटि-कोटि साधुवाद जो शीतल जल सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं…!                             

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles