NEWS: अत्यंत ही हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा हैं कि भटेवर (भीलवाड़ा) निवासी श्री एवँ श्रीमती रामेश्वरलाल मीना देवी ओझा की सुपुत्री कुमारी कोमल ने अपने कार्यकौशल तथा पूर्ण निष्ठा कड़ी मेहनत से उच्च शिक्षा ग्रहण कर आज सोमवार 28 अप्रैल 2025 को गुजरात के अहमदाबाद शहर के गुजरात राजकीय विद्यालय में शिक्षिका के रूप में पदभार ग्रहण किया, यह सिखवाल समाज के लिए गर्व और अति प्रसन्नता की खबर हैं…!
सिखवाल समाचार परिवार की और से हम कुमारी कोमल के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं, आशा करते हैं कि आप निष्पक्ष – निस्वार्थ, सम्मान दृष्टि से सभी बच्चों को एक समान शिक्षा सुसंस्कार देकर देश को अच्छे नागरिक देते रहें तथा अपना परिवार का समाज का नाम हमेशा रोशन करते रहें…!
👏🌹🪷🌻🙏🌻🪷🌹👏