NEWS: भीलवाडा: आज दिनांक 26 जनवरी 2025 भारतीय गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर दौलतगढ़ निवासी सिखवाल समाज के युवा डॉ. अमर दीप शर्मा सुपुत्र: श्री कैलाशजी शर्मा (चिकित्सा अधिकारी PHC जेतगढ़) को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा उपखण्ड अधिकारी उपजिला मजिस्ट्रेट ब्यावर द्वार आपके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किए जाने पर सिखवाल समाचार द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं …!