NEWS: अक्षय शर्मा, भीलवाड़ा 79वां स्वतंत्रता दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया गया, जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सिखवाल एकता मंच को सम्मानित किया गया, यह सम्मान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने प्रदान किया…!
संस्थान प्रवक्ता अक्षय शर्मा ने बताया कि मंच प्रतिवर्ष चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करता है, तथा शहर के पोलियो बूथ गोद लेकर पल्स पोलियो अभियान में सेवाएं प्रदान करता है…!
संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नानूराम शर्मा ने कहा कि मंच भविष्य में भी जनहित से जुड़े कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाता रहेगा…!
सिखवाल समाचार परिवार कि ओर से सिखवाल एकता मंच अध्यक्ष श्री नानूराम जी शर्मा तथा सभी पदाधिकारियों का इस सेवा के लिए आभार व्यक्त करता हैं, सभी सेवादारों को कोटि-कोटि साधुवाद भविष्य में आप सभी द्वारा इसी तरह जनकल्याण की सेवाओं में सहभागिता की आशा करता हैं…!