SHOK SANDESH: अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता हैं कि आशाहोली निवासी श्रीमती इंदिरा देवी उपाध्याय धर्मपत्नी: श्री अर्जुनलाल जी उपाध्याय का देवलोकगमन आज रविवार दिनाँक 17 अगस्त 2025 को आशाहोली में हुआ ।
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत: ।।
अंतिम यात्रा: सोमवार दिनाँक 18 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे निवास स्थान: आशाहोली से स्थानीय मोक्षधाम आशाहोली शमशान वाटिका जायेगी ।
शोकाकुल: सत्यनारायण (जेठ), अर्जुनलाल (पति), नारायण, पवन, पंकज (जेठूते), राकेश (पुत्र) एवँ समस्त उपाध्याय परिवार आशाहोली वाला ।
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें, शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संयम सहनशीलता शक्ति प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌷🌹🪷👏