NEWS: मेड़तासिटी सिखवाल समाज विकास सेवा समिति के अध्यक्षीय कार्यकाल के समाप्त होने पर साधारण सभा में पुनः एक बार समाज की बागडोर कर्तव्यनिष्ठ सामाजिक सेवा में अभूतपूर्व योगदान देने वाले माननीय अध्यक्ष श्री मच्छराज जी सिखवाल को आगामी कार्यकाल के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया…!
मच्छराज जी सिखवाल की कार्य करने की शैली हमेशा से ही एक सजग समाज सेवी की रहीं हैं, आपने बिना किसी पद प्रतिष्ठा की हौड़ या दिखावे के ऋषि श्रृंग मंदिर धर्मशाला पुष्कर के पट्टे से लेकर उसके जीर्णोद्धार का महत्वपूर्ण कार्य कर अपनी सामाजिक सेवाओं में एक मिल का पत्थर रखा हैं, उन तक पहुंचे भमाशाहों की सहयोग राशी का आपके द्वारा सदुपयोग कर करवाये गये निर्माण कार्य से समाज के ह्र्दयतल में आपने अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं, आपके द्वारा संवैधानिक रूप से कार्यकाल के समापन के तुरन्त ही चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न करवाना आपकी नैतिकता तथा सँविधान के प्रति समर्पण उजागर करता हैं…!
ऋष्यराज श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में भी आपके नेतृत्व में मेड़ता सिखवाल समाज विकास समिति अपने सामाजिक कार्यों को ऊंचाईयों तक ले जायें तथा क्षितिज पर अपने परचम लहराएँ…!
सिखवाल समाचार परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएँ, आपके नेतृत्व में समाज पुनः अपने विकास के पथ पर अग्रसर होगा,
हम आपके उत्तरोत्तर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं…!👏
👏🌹🪷🌷🪷🌹👏