SHOK SANDESH: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि पुष्कर हाल मुकाम जयपुर निवासी अधिवक्ता श्री बालमुकंद जी जोशी का आकस्मिक निधन शुक्रवार दिनाँक 18 अप्रैल 2025 को जयपुर में हो गया ।
अंतिम यात्रा: शनिवार 19 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे निजी निवास A 77 वर्धमान सरोवर, पिंक सिटी वाटर पार्क, गणपतपुरा, जयपुर स्थानीय मोक्षधाम गणपत पूरा मुक्तिधाम जाएगी…!
शोकाकुल: आदित्य जोशी (पुत्र) जोशी परिवार पुष्कर/जयपुर वाला…!
📲: 95889 75817
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष दे तथा शोकाकुल परिवार को संयम, सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏
🌹🪷!! भावभीनी श्रद्धाँजलि !! 🪷🌹