NEWS: आज 29 जनवरी 2025 को भाग्यनगर हैदराबाद स्थित पी.वी.आर कन्वेंशन हाल में भारतीय रिज़र्व बैंक रिटार्यड एसोसियन द्वारा एक सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें मरुधर में जैतारण निवासी सिखवाल समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री भँवरलालजी उपाध्याय (RBI) सुपुत्र: स्व. श्री मूलचंदजी पेमावत उपाध्याय को उनके कार्यकाल में एसोसिएशन के लिए दी गयी सेवाओं तथा उनके मृदुल स्वभाव तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया…!
सिखवाल समाचार की और से हार्दिक बधाई ऋष्यराज से आपके सुखमय मंगलमय स्वस्थ शतायु जीवन की कामना प्रार्थना करते हैं…!