SHOK SANDESH: अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता हैं कि मरुधर में धाकड़ी हाल मुकाम भाग्यनगर हैदराबाद निवासी श्रीमती भूरी देवी व्यास उम्र 85 वर्ष धर्मपत्नी: स्व. श्री बद्रीलाल जी व्यास का देवलोकगमन बुधवार दिनाँक 13 अगस्त 2025 को भाग्यनगर हैदराबाद में हुआ ।
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत: ।।
अंतिम यात्रा: गुरुवार दिनाँक 13 अगस्त 2025 प्रात: 10:30 बजे निवास स्थान: गली नंबर 5, हेमा नगर, बोड़ उप्पल हैदराबाद से स्थानीय मोक्षधाम ईमली बन शमशान वाटिका जायेगी ।
https://maps.app.goo.gl/yzzgdgmgem3w5t4D6
शोकाकुल: सत्यनारायण, श्यामसुंदर एवँ समस्त व्यास परिवार धाकड़ी वाला ।
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें, शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संयम सहनशीलता शक्ति प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌷🌹🪷👏