SHOK SANDESH: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि रामगंज मंडी निवासी श्रीमती चंद्रकला श्रृंगी का निधन शुक्रवार दिनाँक 28 मार्च 2025 को हुआ ।
अंतिम संस्कार: आज शनिवार 29 मार्च 2025 को स्थानीय मोक्षधाम रामगंज मंडी पर सम्पन्न हुआ ।
शोकाकुल: श्रीकृष्ण (देवर), ओमप्रकाश, भानुप्रकाश (पुत्र), विशाल, विकास, आनंद (पौत्र), अक्षत (प्रपौत्र) एवँ समस्त श्रृंगी परिवार बाजार नं. 3 रामगंज मंडी निवासी ।
📲: 9414193133
📲: 8949737108
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष दे तथा शोकाकुल परिवार को संयम, सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏
🌹🪷!! भावभीनी श्रद्धाँजलि !! 🪷🌹