SHOK SANDESH: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि माण्डल (भीलवाड़ा) निवासी श्रीमती चुन्नी देवी तड़बा धर्मपत्नी: स्व. श्री शंकरलाल जी तड़बा का देवलोकगमन आज सोमवार दिनाँक 21 अप्रैल 2025 को साँयकाल माण्डल (भीलवाड़ा) में हो गया ।
अंतिम यात्रा: मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे निज निवास: माण्डल (भीलवाड़ा) से स्थानीय मोक्षधाम केवली शमशान वाटिका जाएगी…!
शोकाकुल: गोवर्धनलाल, बाबूलाल, द्वारकाप्रसाद, परसराम, भेरूलाल, शिवकुमार, नारायण एवँ समस्त तड़बा तिवारी परिवार माण्डल (भीलवाड़ा) निवासी…!
📲: 9413875175
📲: 9001340057
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष दे तथा शोकाकुल परिवार को संयम, सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏
🌹🪷!! भावभीनी श्रद्धाँजलि !! 🪷🌹