अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन इंदौर के बैनर का अनावरण श्री श्रृंग ऋषि गुरुदेव जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर 10 जुलाई 2025 को धुलिया के नक्षत्र लॉन में विधिवत अनावरण समाज के वरिष्ठ मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, इस गरिमामयी बैनर का अनावरण सिखवाल ब्राह्मण समाज धुलिया अध्यक्ष श्री सोनू भाई व्यास के मार्गदर्शन में तथा उपाध्यक्ष श्री जीतूभाई तिवारी के संयोजन में सुचारु रूप से संपन्न हुआ, इस अवसर पर समाज में वैवाहिक समरसता और परिचय की पारदर्शिता को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हो रहे इस अखिल भारतीय सम्मेलन की सराहना की गई, समाज के सभी गणमान्यजनों ने इंदौर में होने वाले इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कीं तथा अधिक से अधिक युवक-युवतियों और उनके परिवारों से इसमें भाग लेने की अपील की, इस सामाजिक कार्यक्रम के अनावरण के माध्यम से गुरुदेव जयंती महोत्सव को धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से एक समग्र स्वरूप प्राप्त हुआ।