NEWS: जोधपुर पीपाड़ सिटी जिला परिवहन अधिकारी (DTO) सिखवाल गौरव आदरणीय गजेन्द्र जी ओझा सुपुत्र: श्री छगनलाल जी ओझा (रोल/जोधपुर) निवासी ने आज सोमवार 28 अप्रैल 2025 को ग्रीष्म कालीन ऋतु की तपन को ध्यान में रख कर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए, इसमें कार्यालय के सभी स्टाफ ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया…!
सिखवाल समाचार परिवार आपके इस सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए कोटि-कोटि साधुवाद आभार व्यक्त करता हैं…!👏
👏🌹🪷🙏🪷🌹👏