NEWS: सिखवाल समाज के लिए अत्यंत ही हर्ष का विषय हैं कि सिखवाल समाज के उभरते हुए सितारे श्री गौरव व्यास सुपुत्र: कन्हैयालाल जी व्यास हाल मुकाम बिजयनगर (ब्यावर) निवासी को 21 टी वी न्यूज़ चैनल के प्रेस रिपोर्टर बनने का शौभाग्य प्राप्त हुआ…!
आप सभी यह चैनल टाटा स्काई के चैनल नंबर 2027 पर देख सकेंगे…!
सिखवाल समाचार परिवार की और से गौरव जी व्यास एवँ समस्त परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ…!
ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना कामना करते हैं कि आपकी यह नियुक्ति आपके लिए मिल का पत्थर साबित हो और आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की उन्नति करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए आसमाँ की ऊंचाइयों तक पहुँचे तथा अपना, अपनों का और समाज का नाम रोशन करें…!