SHOK SANDESH: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि कांवलियास निवासी श्री हेमंत जी ओझा सुपुत्र: स्व. तेजकरण जी ओझा का देवलोकगमन कल बुधवार दिनाँक 23 अप्रैल 2025 को रात्रि में हो गया ।
अंतिम यात्रा: आज गुरुवार 24 अप्रैल 2025 को प्रातः 09:15 बजे निवास स्थान: ग्राम: कांवलियास से स्थानीय मोक्षधाम जाएगी…!
शोकाकुल: छगनलाल (रोल/जोधपुर), इंदरचंद, नरेंद्रकुमार, नटवरलाल (काका), सुशील (ज्येष्ठ भ्राता), गजेंद्र (RTO जोधपुर), खगेन्द्र, बृजराज किशोर (पूर्व अध्यक्ष जोधपुर), योगेश, चंचल, तरुण, दीपेंद्र, हिमांशु (अनुज), निखिल (पुत्र), चिनाक्षी, मीनाक्षी (पुत्रियाँ) एवँ समस्त ओझा परिवार रोल/कांवलियास निवासी…!
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष दे तथा शोकाकुल परिवार को संयम, सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏
🌹🪷!! भावभीनी श्रद्धाँजलि !! 🪷🌹