NEWS: अत्यंत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं कि राजस्थान पुलिस द्वारा भारलियास निवासी जगदीश प्रसाद जी पुरोहित को सर्वोत्तम सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, सिखवाल समाज के लिए यह गौरव की बात हैं…!
सिखवाल समाचार परिवार आदरणीय जगदीश प्रसाद जी पुरोहित को हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएँ, ऋष्यराज श्रृंग माता शाँता आपको उत्तरोत्तर उन्नति तरक्की के पथ पर अग्रसर करें, हमेशा अपना परिवार का समाज का नाम रोशन करें…!
👏🌹🪷🌻🙏🌻🪷🌹👏