NEWS:
🙏🌷जय माँ वेदमाता गायत्री की 🌷🙏
56-29 आम चौखला के सभी श्रृंगीय भाईयों को सूचित किया जा रहा हैं कि प्रति माह कि तरह कल दिनांक 29-01-2025 बुधवार मौनी अमावस्या को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक झरणेश्वर महादेव गायत्री मन्दिर पर बैठक अध्यक्ष श्री हीरालालजी डोल्या की अध्यक्षता में रखी गयी हैं…!
56-29 आम चौखला गांवों के सभी ऋषी श्रृंगीय भाईयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति प्रार्थनीय हैं सभी अपनी सहभागिता दर्ज कराए…!
इस सभा में झरणेश्वर महादेव गायत्री निर्माण कार्य की समीक्षा कर नये कार्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी…!
सभी से अनुरोध हैं की वर्ष 2025 की वार्षिक ऊगाई भी एकत्रित कर लाने का प्रयास करें…!
दिनांक 29-01-2025 समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक
आज्ञा से
अध्यक्ष
झरणेश्वर महादेव गायत्री मन्दिर
हीरालालजी डोल्या