NEWS: कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिल्ली में सम्पन्न हुआ, जिसमें केकड़ी निवासी ऋष्य श्रृंग वंशज कू. सोनाक्षी शर्मा (सिखवाल) सुपुत्री: श्रीमती सीता देवी श्री मुकेश जी शर्मा (अधिवक्ता) ने अपने प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित्त करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीता, उसी क्रम में कू. अपूर्वा शर्मा (सिखवाल) सुपुत्री: श्रीमती सीता देवी श्री मुकेशजी शर्मा (अधिवक्ता) ने फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को पटकनी मार कर कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) हासिल कर सिखवाल समाज को गौरवान्तित किया, यह खबर सुनते ही राजस्थान में ही नही सम्पूर्ण भारत में खुशी का लहर छा गई है और बधाईयों का तांता लग गया, कराटे चैंपियन बनी सोनाक्षी शर्मा एवँ अपूर्वा शर्मा की माँ श्रीमती सीता देवी श्री मुकेश शर्मा (अधिवक्ता) के खुशी का ठिकाना नहीं है…!
मुख्य प्रशिक्षक नीलेश नामा ने बताया की दोनों ही लड़कियाँ बहुत ही मेहनती और अद्वितीय प्रतिभा की धनी है, इनकी लगन और निष्ठा से यह भविष्य में अपना परिवार का समाज का नाम रोशन करेगी…!
दोनों चैंपियन खिलाड़ियों ने कहा कि यह परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद हमारे माता-पिता का अटूट विश्वास तथा प्रशिक्षक नीलेश नामा जी की मेहनत की जीत है…!
सिखवाल समाचार परिवार दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए परमपिता परमेश्वर महर्षि ऋष्य श्रृंग माता शाँता से इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हैं, इसी तरह आगे बढ़ो अपना अपने परिवार का सिखवाल समाज का देश का नाम रोशन करों…!
👏🌹🪷🌻🙏🌻🪷🌹👏