SHOK SANDESH: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जा रहा है कि मरुधर में धाकड़ी हाल मुकाम भाग्यनगर हैदराबाद निवासी श्रीमती किरण देवी तिवारी (पिंकी देवी) उम्र 37 वर्ष धर्मपत्नी: महेश जी तिवारी का आकस्मिक निधन आज गुरुवार 17 जुलाई 2025 को भाग्यनगर हैदराबाद में हो गया ।
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: ।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत: ।।
अंतिम यात्रा: शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे निवास स्थान: गाँधी गली, बेगम बाजार से स्थानीय मोक्षधाम ईमलीबन शमशान वाटिका जायेगी…!
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष दे तथा शोकाकुल परिवार को संयम, सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏
🌹🪷!! भावभीनी श्रद्धाँजलि !! 🪷🌹