SHOK SANDESH: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जा रहा है कि गलवा निवासी श्री किशनलाल जी उपाध्याय सुपुत्र: श्री शंकरलाल जी उपाध्याय का आसमयिक निधन बुधवार 25 जून 2025 को हो गया ।
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: ।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत: ।।
अंतिम यात्रा: कल शुक्रवार 27 जून 2025 को प्रातः 9:30 बजे निवास स्थान: गलवा से स्थानीय मोक्षधाम जायेगी…!
शोकाकुल: चम्पालाल जी, घनश्याम जी, नारायणलाल जी (भाई) एवँ समस्त उपाध्याय परिवार गलवा निवासी ।
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष दे तथा शोकाकुल परिवार को संयम, सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏