NEWS : मोप महाराष्ट्र शोक संदेश:
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं कि महाराष्ट्र मोप निवासी श्री गोविंद प्रसाद जी माणमिया उपाध्याय सिखवाल (60) वर्ष सुपुत्र: श्री द्वारका प्रसाद जी माणमिया उपाध्याय सिखवाल का निधन रविवार 2 मार्च 2025 को हुआ ।
अंतिम यात्रा: आज रविवार 2 मार्च 2025 प्रातः 11 बजे निवास स्थान: मोप ता: रिसोड़ जिला: वाशिम महाराष्ट्र से स्थानीय मोक्ष धाम जायेगी ।
शोकाकुल: समस्त माणमिया उपाध्याय सिखवाल परिवार मोप वाला ।
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्यराज महर्षि श्रृंग माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष तथा शोकाकुल परिजनों को संयम सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏