NEWS: मेड़ता में कार्यरत श्रीमान मुरारी बाबू श्रृंगी (कनिष्ठ सहायक) को राज संपर्क और जनसुनवाई में पूर्ण निष्ठा कार्य संपादन क्षेत्र कि सेवा में उनके द्वारा दिये जा रहे विशिष्ट कार्य करने पर उप जिला जिलाधीश एवं जिला न्यायाधीश मेड़ता श्रीमती पूनम (आर.ए. एस) द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
आपके इस सम्मान से केवल आपका ही नही पूरे समाज का मान-सम्मान बढ़ा है, बल्कि सकल समाज गौरवान्वित हुआ तथा अन्य लोगों को भी सेवा के लिए इससे प्रेरणा मिली है…!
सिखवाल समाचार परिवार आपकी इस उपलब्धि पर आपको बधाई देते हुए आशा करते हैं कि आप आगे भी कार्य संपादन के लिए उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे…!
समाज सेवा के क्षेत्र में आपके बहुमूल्य योगदान को देखते हुए, आपको इस उत्कृष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया हैं जो आपके समर्पण और निष्ठा का परिणाम है…!
👏🌹🪷👏🪷🌹👏