NEWS: अत्यंत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं कि राजस्थान में राज्य स्तरीय सब जुनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप ट्रायल 2025-2026 प्रतिस्पर्धा का आयोजन जयपुर में सम्पन्न हुआ, इस प्रतिस्पर्धा में गुड़ाएंदला पाली निवासी कु. निकिता पाण्डे सुपुत्री: नरेशजी पाण्डे ने सब जुनियर बांक्सिग ट्रायल में “स्टेट चेम्पियन” बन कर स्वर्ण-पदक हासिल किया…!
कुमारी. निकिता पाण्डे ने यह उपलब्धि हासिल कर केवल अपना या अपने परिवार का ही नाम ऊँचा नही किया, बल्कि समस्त ऋष्य श्रृंग वंशज सिखवाल समाज को गौरवान्वित किया तथा सिखवाल ब्राह्मण समाज पाली का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन किया हैं…!
सिखवाल समाचार परिवार की ओर से इस उपलब्धि के लिए कुमारी. निकिता पाण्डे समस्त पाण्डे परिवार एवँ पाली सिखवाल ब्राह्मण समाज को हार्दिक बधाई, ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ, ऋष्यराज महर्षि श्रृंग एवँ माता शाँता से इस नन्ही सी गुड़ियाँ निकिता पाण्डे के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं…!
👏👆🌹🪷🪷🌹👆👏