NEWS: आज सोमवार दिनांक 10 मार्च 2025 आमलिका एकादशी के शुभावसर पर त्रिवेणी संगम पर मेवाड़ में चित्तौड़ हाल मुकाम अहमदाबाद निवासी भामाशाह श्री निर्मल जी जोशी एवँ कैलाश जी जोशी चित्तौड़ निवासी अशोक जी तिवारी के साथ ऋष्य श्रृंग सिखवाल ब्राह्मण सेवा समिति त्रिवेणी संगम पर ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता के भव्य मंदिर निर्माण का अवलोकन करने पहुँचें…!
निर्माण समिति अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी उपाध्याय, पदाधिकारी श्री मोडीराम जी व्यास, शिवराज जी शर्मा मोटरास एवँ अन्य पदाधिकारियों ने निर्मल जी जोशी एवँ सभी मेहमानों का स्वागत सम्मान कर निर्माण एवँ कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी तथा पूर्व में भामाशाह निर्मल जी जोशी एवँ परिवार द्वारा सिखवाल ब्राह्मण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट अहमदाबाद को सम्पूर्ण भारत से उपचार के लिए आने वाले समाज बँधुओं की सेवा के लिए अपने माता-पिता की स्मृति में बहुमंजिला भवन खरीद कर समर्पित किया, निर्माण समिति ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया…!
त्रिवेणी संगम निर्माण समिति द्वारा किये जा रहे सदकार्यों से संतुष्ठ श्री निर्मल जी जोशी ने निर्माणाधीन मंदिर झूमर, भोजनशाला के शेष सम्पूर्ण कार्य तथा भोजनशाला संचालन के लिए आवश्यक बर्तन के साथ-साथ मातृशक्ति एवँ समाज बँधुओं के त्रिवेणी संगम पर स्नान के समय कपड़े रखने बदलने हेतु एक कक्ष का निर्णाण तथा समाज को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु वाटर कूलर स्थापित किये जाने की घोषणा कर सहयोग की झड़ी लगा दी, निर्माण समिति द्वारा भामाशाह निर्मल जी कैलाश जी जोशी एवँ समस्त जोशी परिवार का आभार व्यक्त किया…!
चिड़ी चोंच भर ले गयी, नदी न घट्यो नीर,
समाज सहयोग से धन न घट्यो, कह गये दास कबीर…!
निर्मल जिनका नाम हैं, निर्मल चित और मन,
कैलाश जैसे भाई उनके, करे समाज चिंतन,
करे समाज चिंतन सेवा में तन-मन-धन समर्पण,
ऋष्य श्रृंग माता शाँता की कृपा से करते हैं समाज को अर्पण…!
सिखवाल समाचार परिवार द्वारा ऋष्यराज महर्षि श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि भामाशाह परिवार का भंडार हमेशा भरा रखें, तथा आपका बहुमूल्य सहयोग समाज सेवा में हमेशा मिलता रहें, सभी परिवारों को कोटि-कोटि साधुवाद 👏
🪷🚩🌹🌹🚩🪷