NEWS: शम्भूगढ़ गुलाबपुरा निवासी कुमारी निशा त्रिपाठी सुपुत्री: श्रीमती श्री संगीता भरत कुमार त्रिपाठी गुलाबपुरा द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी द्वारा सँयुक्त कार्यक्रम में अपनी योग मुद्राओं की प्रस्तुति देकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को हतप्रभ कर दिया…!
कुमारी निशा त्रिपाठी उत्तराखंड के देहरादून स्थित योगशाला में योगा पर “पी.एच.डी.” कर रही हैं…!
सिखवाल समाचार परिवार कुमारी निशा त्रिपाठी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए ऋष्यराज श्रृंग माता शाँता से कामना प्रार्थना करता हैं कि कुमारी निशा त्रिपाठी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा सिखवाल समाज का नाम रोशन करते हुए अपनी प्रतिभा से आसमाँ को छू सकें…!
👏🌹🪷🌷🪷🌹👏