भारतीय नववर्ष आयोजन समिति पाली द्वारा आयोजित 29 एवँ 30 मार्च को भारतीय नववर्ष मेले का भव्य आयोजन पाली में सम्पन्न हुआ, इस दो दिवसीय मेले में सिखवाल ब्राह्मण समाज पाली द्वारा दो दिन के लिए खान-पान की सामग्री का स्टाल लगाया, स्टाल पर न्यूनतम दरों के साथ लजीज और स्वादिष्ठ व्यंजनों वाली खाद्य सामग्री रखी गयी थी, जिससे मेले में पधारने वाले भक्तों को कम दाम पर खाने-पीने की सामग्री मिल सकें, इस धार्मिक मेले के आयोजन में सिखवाल समाज द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आयोजक: भारतीय नववर्ष मेला समिति ने समाज बँधुओं का कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्ति किया, तथा सार्वजनिक रूप से इस सामाजिक संगठन की भूरि-भूरि सराहना की तथा आभारपत्र समाज बँधुओं को सुपर्द किया💐💐💐