NEWS: काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, यह भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के प्राचीन शहर बनारस के विश्वनाथ गली में स्थित है, हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक मंदिर पिछले कई हजारों सालों से पवित्र गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है, मंदिर के मुख्य देवता को श्री विश्वनाथ और विश्वेश्वर के नाम से जाना जाता है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ब्रह्मांड के भगवान, ऐसा माना जाता है कि एक बार इस मंदिर के दर्शन करने और पवित्र गंगा में स्नान कर लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, इस मंदिर को हिंदू शास्त्रों द्वारा शैव संस्कृति में पूजा का एक केंद्रीय हिस्सा माना जाता है…!
सदी के महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा के पश्चात गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान प्रहलाद जी उपाध्याय बारडोली के नेतृत्व में अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा पुष्कर के पदाधिकारियों ने सपरिवार काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए, इस दौरान बद्रीलाल जी पुरोहित सूरत, भेरूलाल जी उपाध्याय अहमदाबाद, मुकेश जी उपाध्याय अहमदाबाद, जगदीश जी व्यास अहमदाबाद, सांवरियालाल जी पांड्या अहमदाबाद, जिनेश जी उपाध्याय पाली, दिनेश जी, चेतन जी व्यास अहमदाबाद, मिठूबाई उपाध्याय, अनीता जी पुरोहित, सीता जी उपाध्याय, मंजू बाई उपाध्याय, कृष्णा जी जोशी, दुर्गा जी उपाध्याय, नीता जी उपाध्याय, विमला जी पांड्या, सोनू जी पुरोहित एवं अन्य सिखवाल बंधुओ ने धर्मलाभ प्रपात किया…!
बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन लाभ के पश्चात सभी श्रद्धालुओ ने काशी में गंगा आरती का भी लाभ लिया।
जय हो बाबा काशी विश्वनाथ की।
हर हर महादेव ✌🙏🏻
साभार: prahladrayupadhyay