Thursday, August 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_imgspot_imgspot_img

Related Posts

पौधारोपण से हुआ ऋष्य श्रृंग जन्मोत्सव का आगाज…,

NEWS: अक्षय शर्मा सिखवाल समाचार भीलवाड़ा: सिखवाल ब्राह्मण समाज के वंश प्रवतक ऋष्य श्रृंग जन्मोत्सव के आगामी ऋष्य श्रृंग जयंती “गुरुपूर्णिमा” के पावन अवसर का आगाज आज भीलवाड़ा में पौधारोपण के साथ हुआ, जन्मोत्सव की श्रृंखला में पहला आयोजन आज रविवार 6 जुलाई 2025 प्रातः सिखवाल एकता मंच संस्थान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्तिथ मुखर्जी पार्क में “एक व्यक्ति-एक पेड़” थीम पर आज पौधारोपण कर किया गया, इस शुभावसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नानूराम जी शर्मा ने बताया कि यह आयोजन सिखवाल समाज की ओर से पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल है, इस कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथि प्रेमजी ओझा (अध्यक्ष, दिल्ली-एनसीआर सिखवाल ब्राह्मण समाज) द्वारा श्रृंगी ऋष्य जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की, मंच के प्रवक्ता अक्षय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पार्क में 20 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए, पौधारोपण कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, इस दौरान पूर्व संयुक्त निदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्यदेव जी व्यास, एडवोकेट रमेश चंद्र जी शर्मा, समाजसेवी डॉ.लोकेश जी तिवारी, प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र जी तिवाड़ी, देवकरण जी व्यास, कैलाश जी पाण्डया, श्यामलाल जी ओझा, लोकपाल रूपलाल जी पाण्डया, भीलवाड़ा अध्यक्ष कैलाश जी जोशी, एडवोकेट प्रदीप जी व्यास, विकास जी तिवाड़ी, अरुण जी शर्मा और अनिल जी शर्मा जैसे समाज सेवियों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली, पर्यावरण संरक्षण की इस अनूठी पहल को मंच पिछले कई सालों से निर्वहन कर रहा है, इस कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि सिखवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष प्रेमजी ओझा ने भीलवाड़ा, गुलाबपुरा-बिजयनगर, 56-29 चौखला तथा मेवाड़ की धरा पर विराजमान सिखवाल समाज से विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए सभी को आगामी 13 जुलाई को दिल्ली में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन में पधारने के लिए आमंत्रित किया…!👏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles