SHOK SANDESH: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि दौलतगढ़ निवासी श्री रामेश्वरलाल जी उपाध्याय सुपुत्र: स्व. श्री गोकुल प्रसाद जी उपाध्याय का स्वर्गवास आज सोमवार दिनाँक 21 अप्रैल 2025 को साँयकाल किशनपुरा दौलतगढ़ में हो गया ।
अंतिम यात्रा: मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे निज निवास: किशनपुरा-दौलतगढ़ से स्थानीय मोक्षधाम जाएगी…!
शोकाकुल: गोपाललाल, मीठालाल (अध्यक्ष, दक्षिण गुजरात सिखवाल ब्राह्मण समाज, बारडोली) (अनुज), सत्यनारायण, राधेश्याम (भतीज), शांतिलाल, घनश्यामलाल, संपतलाल (पुत्र), राजूलाल, शंकरलाल, मुकेश कुमार (सरपँच दौलतगढ़), कमलेश कुमार (भतीज) एवँ समस्त उपाध्याय परिवार किशनपुरा दौलतगढ़ निवासी…!
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष दे तथा शोकाकुल परिवार को संयम, सहनशीलता प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌹🪷👏
🌹🪷!! भावभीनी श्रद्धाँजलि !! 🪷🌹