NEWS: नीमच मध्यप्रदेश में आज 9 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ, जँहा सिखवाल समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री ऋतुराज शर्मा द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया, आपके द्वारा प्रदर्शित योगासन को श्रेष्ठ एवँ परिपक्व योगासन की श्रेणी में रखते हुए स्वर्णपदक से सम्मानित किया गया, ऋतुराज शर्मा जी सुप्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती अपेक्षा शर्मा जी के पतिदेव हैं…!
सिखवाल समाचार परिवार द्वारा आपको प्राप्त इस उपलब्धि तथा समाज को गौरवान्वित करने पर हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएँ, आशा करते हैं भविष्य में भी आप इसी तरह “करो योग भगाओ रोग” को सार्थक रूप देते हुए एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में सहयोग करेंगे…!
👏👆🌹🪷🌷🪷🌹👆👏