Wednesday, August 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_imgspot_imgspot_img

Related Posts

अजमेर निवासी कुमारी साक्षी तिवारी बनी ब्लू स्टार पब्लिकेशन में सहलेखिका…!

NEWS: मरुधर में भूरियासिनी हाल मुकाम अजमेर निवासी श्री लक्ष्मीनारायणजी तिवारी की सुपौत्री मरुधर में निमाज हाल मुकाम भाग्यनगर हैदराबाद निवासी श्रीमती एवँ श्री किरणदेवी स्व. वासुदेव जी व्यास की दोयती श्री एवँ श्रीमती पुरुषोत्तमजी अंजु तिवारी की प्रतिभाशाली सुपुत्री: कुमारी साक्षी तिवारी को मी एंड मून की सह-लेखिका बनने के अवसर के पश्चात उनकी योग्यताओं के आधार पर आगामी दो नई किताबों की सह-लेखिका बनने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ…!

ब्लू स्टार पब्लिकेशन द्वारा मी एंड मनु की सहलेखिका बनाये जाने के बाद उनकी लाजवाब लेखनी को देखते हुए द सिंदूर डायरीज़ बॉर्डर लाइन ऑफ़ लव एंड लॉस जो कि ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है तथा *थॉट्स हाइमन पब्लिसर्स द्वारा *व्हिसपर्स बिनीथ द नाइट स्काई वॉल्यूम 4 और वॉल्यूम 5* की सह-लेखिका चुना गया है, यह दोनों ही पब्लिकेशन लेखकों के लिए एक भारत देश का सुप्रसिद्ध मंच हैं..!

वर्तमान में कुमारी साक्षी तिवारी लेखिका के साथ-साथ (BPT) फिजियोथेरेपी की शिक्षा भी ग्रहण कर रही है, सिखवाल समाचार परिवार परमपिता परमेश्वर महर्षि श्रृंग तथा माता शाँता से प्रार्थना कामना करते हैं कि कुमारी साक्षी तिवारी सदैव प्रगतिपथ पर अग्रसर हो और सफलता की मंजिल को स्पर्श करे तथा परिवार समाज का नाम रोशन करें…!

पुनः एक बार तिवारी परिवार तथा मंडोरिया व्यास परिवार को हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएँ 🎊🎉
👏🪷🌹🌹🪷👏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles