NEWS: पुना (पुणे) महाराष्ट्र में सिखवाल ब्राह्मण समाज परिवार की 25वी वर्षगाँठ पर रजत जयंती समारोह का आयोजन रविवार दिनाँक 17 अगस्त 2025 को कुमावत समाज भवन, आई माता मंदिर के पीछे, गंगाधाम, गुल टेकड़ी रोड़, पूना में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि: के रूप में मरुधर में फालकी हाल मुकाम सिकंदराबाद निवासी सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री राधेश्यामजी तिवारी सुपुत्र: स्व. श्रीकिशनजी तिवारी, विशिष्ट अतिथि: मरुधर में चिताम्बा हाल मुकाम इंदौर निवासी अ.भा. सिखवाल ब्राह्मण समाज नि:शुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन समिती इंदौर के संयोजक सुप्रसिद्ध समाज सेवी घनश्यामजी जोशी नेताजी व विशेष अतिथि: मुम्बई सिखवाल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष महेशजी सिखवाल व पूर्व अध्यक्ष दिनेशजी सिखवाल तथा मरुधर में सुरियास हाल मुकाम भाग्यनगर हैदराबाद निवासी युवा समाज सेवी सुनील कुमारजी (जोशी) तिवारी सुपुत्र: स्व. श्री सम्पतराजजी (जोशी) तिवारी उपस्थित हुए…!
सिखवाल ब्राह्मण समाज पुना 25वे स्थापना दिवस पर रजत जयंती वर्ष के कार्यकम का विधिवत शुभारंभ मेहमानों के करकमलों द्वारा महर्षि श्रृंंग के छाया चित्र पर पुष्पहार पहना, उनके श्रीचरणों में दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ, श्रृंग आरती के पश्चात कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का स्वागत शाल, पुष्पहार, श्रृंगजी के छाया चित्र से अलंकृत दुपट्टा पहनाते हुए स्मृति चिन्ह व महर्षि श्रृंंग जी की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया गया, उसके बाद अतिथियों ने उद्बोधन दिया व पुना मे रहने वाले समाज बंधुओं को उनके सामाजिक योगदान के लिये स्मृति चिंह, योगदान पत्र, प्रशस्ति पत्र फुलमाला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया…!
कार्यक्रम में पुना सिखवाल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष: श्री जितेन्द्रजी तिवारी (निम्बोल), उपाध्यक्ष: कमलजी पंडित (सुजानगढ़), सचिव: नाथूलालजी जोशी (कुड़की), इंदर कुमारजी सिखवाल (श्री डूंगरगढ़), कार्यकारिणी सदस्य: विजय जोशी (जलगाँव), रामअवतार जी तिवाड़ी (मेवड़ा), सचिन जी व्यास (निमाज), चेतन जी पंडित (निम्बी जोधां), ओमप्रकाश जी व्यास (किशनगढ़), संयोजक: रमेशचंद्र जी व्यास (निमाज), सदस्य: लक्ष्मीनारायण जी तिवारी, शिवप्रसाद जी तिवारी, अनिल जी तिवारी, घनश्यामजी तिवारी, प्रेमराजजी व्यास, सत्यबिहारीजी श्रृंगी, महावीरजी तिवारी, बनवारीजी तिवारी, चेनारामजी तिवारी, छोटूरामजी तिवारी, रामस्वरूपजी तिवारी, नवीनजी पांडे, ऋषीजी पांडे, मुकेशजी उपाध्याय, अशोकजी उपाध्याय, राजेन्द्रजी उपाधे, गणेशजी शर्मा, राकेशजी व्यास, सम्पतजी सिखवाल, जगदीशजी शर्मा, पवनजी ओझा, हर्षलजी तिवारी, अजयजी व्यास, सागर शर्मा कोलरिया, विजयजी जोशी, रोशनजी शर्मा, शम्भुजी शर्मा, परमजी सिखवाल, शांतिलालजी सुखवाल, विशेष सह्योगकर्ता: कैलाशचंद्रजी, महावीरप्रसादजी, रामस्वरूपजी रामअवतारजी, चैनरामजी, छोटूरामजी गरबारिया तिवारी परिवार मेवड़ा वाला व उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित अनेक समाज बँधुओं सहित महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता गोपालजी शर्मा, गीताजी व्यास, श्रीमती मंदाजी व्यास, श्रीमती रचनाजी शर्मा कोलरिया तथा कार्यकारिणी की अन्य सभी मातृशक्ति उपस्थित रही, कार्यक्रम में विशेष रूप से इंदौर में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रहें निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आवेदन पत्र का विमोचन हुआ, अत: में नाथूलालजी जोशी ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया, महाप्रसादी का लाभ लेने के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम में सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे…!
सिखवाल समाचार परिवार की ओर से सिखवाल ब्राह्मण समाज पूना के रजत जयंती समारोह के आयोजन की हार्दिक बधाई, ढेर सारी शुभकामनाएँ, आशा करते हैं कि इसी तरह पूना की एकता अखण्डता को किसी की नजर न लगें तथा एकजुट रह कर स्वर्ण जयंती, हीरक जयंती समारोह के आयोजन निरंतर जारी रहें…!
🚩💐🙏🏻💐🚩🙏🏻🙏🏻💐🚩