NEWS:
!! जय ऋष्यराज !!
स्वजातीय बंधुओ को सादर प्रणाम 👏
ऋष्यराज से यही गुहार, स्वस्थ रहे ऋष्य श्रृंग परिवार 👏
10 फरवरी 2024 को आप सभी के सहयोग से सिखवाल ब्राह्मण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट का शुभारंभ किया गया था जिसकी प्रथम वर्षगाँठ आगामी 10 फरवरी 2025 को है, इस प्रथम वर्ष में अहमदाबाद पधारने वाले सभी स्वजातीय बँधुओं का यथाशक्ति संस्था के पदाधिकरियों ने तन-मन-धन से सहयोग किया, जिसका सफल परिणाम “आपरेशन दिल” आप सभी के सामने हैं…!
इस प्रथम वर्षगाँठ के शुभावसर पर आप सभी अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग कर सकते हैं, ताकि भविष्य में भी सेवाकार्य में आपकी सहभागिता रहें…!
सिखवाल ब्राह्मण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट अहमदाबाद में भवन का लाभ संपूर्ण भारत से सिखवाल ब्राह्मण समाज बँधुओं के अहमदाबाद उपचार के लिए आने वाले परिजनों को ठहरने तथा निःशुल्क भोजन कि सुविधा उपलब्ध है, संस्था के ट्रस्टी भी समय समय पर अपनी यथाशक्ति मदद कर रहे हैं। संपूर्ण भारत में सिखवाल ब्राह्मण समाज बंधुओं के लिए प्रथम बार इस प्रकार की सेवा का लाभ मिलने पर गर्व हो रहा है…!
अपने ही समाज भवन में ठहरने पर घर जैसा अनुभव समाज बंधुओ ने किया है…!
आप सभी से विनम्र निवेदन हैं कि आप भी इस पुनीत कार्य के भागीदार बनिए…!
प्रत्येक महीने कोई भी सिखवाल बँधु या बँधुओं द्वारा एक माह का राशन अथवा अपनी श्रद्धापूर्वक ईच्छानुसार सहयोग देने के इच्छुक भामाशाह “सिखवाल ब्राह्मण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (अहमदाबाद) के एच.डी.एफ.सी बैंक के खाता संख्या 50200089917061 IFSC code: HDFC0001083 चांदखेड़ा ब्रांच के चालू खाता में जमा करा कर नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें ताकि आपकी रशीद आपको व्हाट्सएप पर भेजी जा सकें…!
अध्यक्ष: श्री जगदीशचंद्र शर्मा 📲 9428116424
उपाध्यक्ष: मुकेश व्यास 📲 9898117746
👉 किसी भी तरह की जानकारी के लिए ऊपर दिए संपर्क सूत्र पर फोन कर प्राप्त सकते हैं …!👏
विशेष नोट:- किसी भी व्यक्ति के निजी खाते में किसी भी तरह कि सहयोग राशि न डालें, सहयोग सिर्फ ट्रस्ट के खाते में ही करें ताकि हिसाब-किताब दिखाने में कोई परेशानी न हो …!👏
!! माता शाँता की जय !!👏
” मानव सेवा ही माधव सेवा”👏