NEWS: सिखवाल समाचार संवाददाता अक्षय शर्मा भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर से सटे लक्ष्मीपुरा में मांडल उप कलेक्टर सी एल शर्मा ने गर्मियों के आगाज के साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर जनता से जीव दया और पशु-पक्षियों की रक्षा के लिए आगे आने का आग्रह किया…!
इस अवसर पर सिखवाल एकता मंच संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नानूरामजी शर्मा, कैलाश चंद्र जी तिवारी, एडवोकेट बालूलाल जी उपाध्याय, एडवोकेट रमेशचंद्र जी शर्मा, अंकित जी व्यास, महावीर जी पुरोहित, कैलाशचंद्र जी जोशी, रवि जी सिखवाल, अक्षय जी शर्मा, अशोक जी शर्मा सहित सिखवाल समाज के कई गणमान्य बँधुगण उपस्थित रहे…!
कार्यक्रम के दौरान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और सभी से गर्मी के मौसम में जीवों की सेवा करने का आह्वान किया गया…!👏🪷🌹🌹🪷👏