Thursday, August 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_imgspot_imgspot_img

Related Posts

सिखवाल ब्राह्मण समाज बेल्लमपल्ली द्वारा अनुसरणीय निर्णय…,

News: महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव तथा गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आज श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज बेल्लमपल्ली, मंदामारी, बीजोंन, गोदावरीखानी, मंचरियाल  के गणमान्य बँधुओं ने अदम्य साहस दिखाते हुए सभी के सहयोग से एक अतिमहत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया हैं, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दिनाँक 10 जुलाई 2025 के पश्चात समाज में कोई भी सामाजिक कार्य जैसे  सगाई, विवाह, ग्यारवाँ-बारवाँ इत्यादि सभी तरह के सामाजिक कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था में अत्यधिक रूप से 11-13 प्रकार के व्यंजन जिसमें पानी को नही लिप्त किया गया हैं, जो कोई भी सिखवाल समाज बँधु इस नियम की अवहेलना करेगा, समाज उसका सामूहिक त्याग करेगा अथवा उस परिवार को 5,21,000/- रुपये का सामाजिक अवहेलना के लिए अर्थसह्योग स्वरूप देना होगा ।

इस सामूहिक ऐतिहासिक निर्णय के लिए श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज बेल्लमपल्ली का तेलंगाना क्षेत्र में निवासरत बँधुओं ने समाज हितार्थ इस निर्णय का स्वागत करते हुए अनुरोध किया हैं कि सकल समाज को ऐसे कठोर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिये वचनबद्ध हो ताकि समाज विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें, वर्तमान में लगभग कई समाजों में इस तरह के बदलाव का प्रचलन चल रहा हैं तो क्यूँ न हम सभी मिलकर इस निर्णय का सम्पूर्ण तेलंगाना में लागू करने का समर्थन करें, सुरेश कुमार व्यास जानम, रामदेव नागला, पवन कुमार उपाध्याय, नंदकिशोर उपाध्याय नें इसका समर्थन किया ।

सिखवाल समाचार परिवार इस निर्णय का स्वागत करता हैं, बेल्लमपल्ली सिखवाल समाज को कोटि-कोटि साधुवाद जिन्होंने ऐसा क़दम उठाकर समाज की वर्तमान दशा को एक नई दिशा दी हैं …!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles