NEWS: अखिल भारतीय सुखवाल ब्राहमण समाज त्रिवेणी संगम पर चल रहे ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता मंदिर के नवनिर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं, शेष काम भी बहुत ही जोर-शोर से चल रहा हैं, विधायक श्री गोपालजी खंडेलवाल के सहयोग से बनाई जा रही धर्मशाला का कार्य प्रगति पर हैं, संगमरमर के पत्थर से निर्मित भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन आगामी 25 अप्रैल को होना तय किया गया हैं…!
इस पावन धरा का महत्व देखिये कि आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर जँहा महाकुंभ प्रयागराज में जन सैलाब उमड़ा हैं, उसी तरह इस त्रिवेणी संगम पर भी स्नान तथा पूजा अथवा गौसेवा के लिए भारी भीड़ उमड़ रही हैं, आज की सीधी झलकियाँ देखिये इस वीडियो में …!👏
साभार: सत्यनारायणजी उपाध्याय