NEWS: आज गुरुवार दिनांक 27 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय सुखवाल ब्राह्मण समाज त्रिवेणी संगम अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी उपाध्याय, एवँ अन्य पदाधिकारी श्री मोडीराम जी व्यास, शिवराज जी शर्मा मोटरास तथा समाज बंधु श्री रामकल्याण जी दहीखेड़ा में राधेश्याम जी व्यास तथा परिवार को मंदिर प्राणप्रतिष्ठा तथा सामूहिक विवाह के आयोजन का निमंत्रण देने हेतु उनके निवास स्थान पर पहुंचे, कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के पश्चात व्यास परिवार द्वारा इस भव्य आयोजन में सहयोग हेतु 21000/- (इक्कीस हजार रुपये) का बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया, आयोजन समिति भामाशाह व्यास परिवार का तहेदिल से आभार प्रकट करता है…!🙏🙏🙏

केशव राय पाटन श्रीमान जी राम कल्याण जी श्रृंगी के यहां मंदिर प्राणप्रतिष्ठा तथा सामूहिक विवाह के आयोजन का निमंत्रण देने हेतु उनके निवास स्थान पर पहुंचे, कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के पश्चात श्रीमान राम कल्याण जी श्रृंगी द्वारा इस पुनीत कार्य हेतु 51111/- (इक्यावन हजार एक सौ ग्यारह) रुपए का सहयोग प्रदान किया, आयोजन समिति भामाशाह श्रृंगी परिवार का तहेदिल से आभार प्रकट करता है…!🙏🙏🙏

सिखवाल समाचार परिवार द्वारा ऋष्यराज महर्षि श्रृंग एवँ माता शाँता से प्रार्थना करता हैं कि भामाशाह व्यास परिवार तथा श्रृंगी परिवार का भंडार हमेशा भरा रखें, तथा आपका बहुमूल्य सहयोग समाज सेवा में हमेशा मिलता रहें, दहीखेड़ा निवासी व्यास परिवार केशव राय पाटन श्रृंगी परिवार को कोटि-कोटि साधुवाद 👏
🪷🚩🌹🌹🚩🪷