NEWS: बागोद माण्डलगढ़ भीलवाड़ा स्थित त्रिवेणी संगम पर चल रहे 18 अप्रैल से ऋष्य श्रृंग माता शाँता तथा अयोध्या नरेश श्री दशरथ कौशल्या नंदन श्री रामजी के मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम शनिवार 25 अप्रैल 2025 को तीनों विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ सम्पन्न हुआ, इसी कार्यक्रम में सिखवाल समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी 24 अप्रैल को विनायक स्थापना के साथ शुरू हुआ 25 अप्रैल 2025 को 18 नवयुगल जोड़ों ने अपने दाम्पत्य जीवन का शुभारंभ किया…!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरुधर में जैतारण हाल मुकाम भाग्यनगर हैदराबाद निवासी भामाशाह श्री हीरालाल जी उपाध्याय, मेड़ता हाल मुकाम (छत्तीसगढ़) रायपुर निवासी अनिरुद्धजी उपाध्याय, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल जी खण्डेलवाल शिक्षा विभाग अजमेर से कैलाश जी शर्मा, उदयपुर निवासी श्री जितेंद्र जी पांडेय मातृशक्ति कवियत्री श्रीमती आशा पांडेय ओझा “आशा” चित्तोड़गढ़ (अहमदाबाद) निवासी निर्मल कुमार जी जोशी (अपना जर्दा) तथा सिखवाल समाज के अन्य संगठनों के गणमान्य समाज बँधुगण, मातृशक्ति, युवाशक्ति का समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया, हजारों की संख्या में समाज बँधु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा सफल आयोजन की मुक्तकंठो से प्रसंशा की तथा विग्रहों की प्राणप्रतिष्ठा में अपनी आहुतियाँ दी, उपस्थित जनसैलाब ने नव निर्मित मंदिर की भूरी-भूरी प्रसंशा की, भोजन प्रसादी के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ…!
सिखवाल समाचार परिवार इस भव्य आयोजन के लिए ऋष्य श्रृंग सिखवाल ब्राह्मण सेवा समिति अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी उपाध्याय, प्रभारी श्री मोडीरामजी व्यास, प्रधान संरक्षक शिवराज जी शर्मा मोटरास, समिति के सभी पदाधिकारीगण, सभी भामाशाह, आयोजक-प्रायोजक, टेंट लाइट भोजन डेकोरेशन, साफ-सफाई तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का इस भव्य सफल आयोजन के लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हैं, तथा सभी को कोटि-कोटि साधुवाद आभार…!👏👏
👏🌹🪷🌻🙏🌻🪷🌹👏

































