NEWS: सिखवाल प्रगति समाज अध्यक्ष एवँ भामाशाह श्री नंदकिशोर व्यास “बिलाल” तथा प्रमुख उधोगपति सुभाष जी तिवारी ने शिर्डी साई बाबा एवँ शनि शिंगणापुर मंदिर पहुँच कर आज गुरुवार 27 फरवरी 2025 अमावस्या के पावन दिन साईं बाबा के दर्शन कर शनि महाराज की पूजा अर्चना की तथा धर्म लाभ प्राप्त किया, तत्पश्चात स्थानीय जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों का सम्मान किया…!