NEWS: पुणे फुगेवाड़ी स्थित आई माता जी मंदिर में पुणे सिखवाल महिला मंडल का गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन 30 मार्च 2025 को दोपहर में शुरू हुआ, राजस्थानी परमपराओं के अनुसार घाघरा-ओढ़नी एवँ राजपूती पोशाक तथा राजस्थानी रखड़ी तथा विभिन्न ज्वेलरी में सजी-धजी मातृशक्ति ने गणपति पूजा के साथ गौरजा के हल्दी, मेहंदी, झालावारणा के पारंपरिक गीतों के साथ नृत्य करते हुए डी जे की थाप पर मस्ती का आनंद लिया…!
बच्चों ने गुब्बारों संग नृत्य तथा अनेकों खेलों की प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया…!
साँय 6:30 बजे सभी मेहमानों ने परिवार सहित पुणे फुगेवाड़ी स्थित होटल आमंत्रण (पूर्णतया शाकाहारी) में लजीज व्यंजनों का रसास्वादन किया…!
पुणे सिखवाल महिला मंडल के इस कार्यक्रम में कार्यकारणी मंडल श्रीमती कविता गोपाल नागला, प्रीति राजेन्द्र उपाध्याय, शिल्पा नरेश व्यास, रेणु पीयूष व्यास, स्वेता मोहित उपाध्याय, आशा ऋषि पांडेय, शारदा राकेश व्यास, सीता संपत सिखवाल, कनक कमलकिशोर पंडित के साथ सिखवाल समाज की मातृशक्ति, प्रबुद्धजन, युवा समाज बँधुगण तथा समाज का भविष्य बालगोपाल उपस्थित थे…!
सिखवाल समाचार परिवार आयोजकों-प्रयाजकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए मातृशक्ति को सफल आयोजन की हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएँ प्रेषित करता हैं…!
👏🌹🪷🙏🏼🪷🌹👏





