SHOK SANDESH: अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता हैं कि मरुधर में जैतारण (रामबेरा) हाल मुकाम भाग्यनगर हैदराबाद निवासी श्री रामनिवास जी उपाध्याय 58 वर्ष सुपुत्र: स्व. श्री बाबूलाल जी उपाध्याय का आकस्मिक निधन आज सोमवार दिनाँक 11 अगस्त 2025 को भाग्यनगर हैदराबाद में हुआ ।
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत: ।।
अंतिम यात्रा: कल मंगलवार दिनाँक 12 अगस्त 2025 प्रात: 11:30 बजे निवास स्थान: राधाकुंज, चाकनावाड़ी, गोशामहल से स्थानीय मोक्षधाम ईमली बन शमशान वाटिका जायेगी ।
शोकाकुल: समस्त उपाध्याय परिवार जैतारण रामबेरा वाला ।
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें, शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संयम सहनशीलता शक्ति प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌷🌹🪷👏