SHOK SANDESH: अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता हैं कि भीमड़ियास निवासी श्रीमती उगमी देवी पांडिया धर्मपत्नी: स्व. श्री इंदरमल जी पांडिया का देवलोकगमन आज शनिवार दिनाँक 16 अगस्त 2025 को भीमड़ियास में हुआ ।
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत: ।।
अंतिम यात्रा: रविवार दिनाँक 17 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे निवास स्थान: भीमड़ियास से स्थानीय मोक्षधाम भीमड़ियास शमशान वाटिका जायेगी ।
शोकाकुल: मिट्ठूलाल, श्यामलाल, राजूलाल (पुत्र), मुकेश, कमलेश, कैलाश, रामकुमार (पौत्र) एवँ समस्त पांडिया परिवार भीमड़ियास वाला ।
सिखवाल समाचार परिवार ऋष्य श्रृंग एवँ माता शाँता से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें, शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संयम सहनशीलता शक्ति प्रदान करें…!
👏🪷🌹🌷🌹🪷👏