SHOK SANDESH शोक सन्देश :
श्रीमती सुरजेश कंदोई
धर्मपत्नी श्री रमेश कंदोई
पुत्रवधू स्व: मांगीलालजी कंदोई (नेताजी)
मारवाड़ मुंडवा हाल जोधपुर निवासी का आकस्मिक निधन आज 29 जनवरी 2025 को हो गया, जिनकी मोक्षयात्रा (शवयात्रा) कल गुरुवार 30 जनवरी 2025 को सुबह 11बजे
निज निवास: 214, बलदेव नगर, 80 फिट रोड, माता के थान से सिखवाल समाज स्वर्गाश्रम, आनासागर, जोधपुर जाएगी ।
शोकाकुल:-
सुरेशचंद्र, रमेशचंद्र, देवकिशन, गोविंद, अनुराग एवं समस्त कंदोई (ओझा) परिवार मारवाड़ मुंडवा/जोधपुर।
💐💐💐🌷🌷🌹🌹💐💐💐
ऋष्यराज दिवंगत आत्मा को मोक्ष एवँ दुःख की इस घड़ी में पांडिया परिवार को सहनशीलता प्रदान करें 💐💐
सिखवाल समाचार परिवार की और से भावपूर्ण श्रद्धांजलि 👏🪷🌹🌹🪷👏